नोएडा : महिला की हत्या के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

[ad_1]

नोएडा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

बताया जाता है कि मारी गई युवती का एक साल से आरोपी शिव के साथ अवैध संबंध था। जब आरोपी की पत्नी को सच्चाई का पता चला तो संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया था।

18 जनवरी को पीड़ित ने अपनी पुत्री काजल की सड़क दुर्घटना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की गहनता से जांच करते हुए आरोपी शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा का पता लगाया। दोनों पति-पत्नी सुल्तानपुर जिले के लम्भुहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो और मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस जांच के अनुसार, शिव पांडे और मृतका काजल के बीच एक साल से अवैध संबंध था। शिव पांडे पहले से शादीशुदा था, लेकिन मृतका को इसके बारे में जानकारी नहीं थी।

इसी बीच, शिव की पत्नी प्रतिमा और काजल को एक-दूसरे के बारे में पता चला तो, दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि काजल ने शिव पांडे पर उसकी संपत्ति में हिस्सा लेने का दबाव बनाया, जिससे परेशान होकर शिव पांडे और उसकी पत्नी ने काजल की हत्या की योजना बनाई।

16 जनवरी को शिव पांडे ने काजल को कॉल करके तुगलपुर बुलाया। इसके बाद उसकी गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शिव पांडे और प्रतिमा फरार हो गए थे।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button