'विकसित बिहार' के संकल्प को साकार करने की दिशा में केंद्रीय बजट ऐतिहासिक : नित्यानंद राय

[ad_1]

पटना, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के साथ-साथ विकसित बिहार के सपनों को साकार करने की दिशा में यह बजट ऐतिहासिक है। इस बजट के जरिए बिहार के नौजवानों को बड़ी तादाद में रोजगार मिलेगा।

उन्होंने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “यह बजट सर्व समावेशी है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बिहार के 13 करोड़ लोगों की तरफ से विशेष अभिनंदन करता हूं कि आपने समृद्ध बिहार के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।”

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में बिहार बसता है और बिहार की तरक्की, खुशहाली, प्रगति के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। इसी दिशा में केंद्रीय बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं बिहार के लिए की गई हैं, जिससे बिहार के 13 करोड़ लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

उन्होंने आगे कहा, “बात चाहे मखाना उद्योग को मजबूती देने के लिए वित्त मंत्री के मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान हो या फिर पटना एयरपोर्ट का विस्तार करने की घोषणा के साथ पटना और बिहटा एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान हो, पटना आईआईटी के विस्तार से लेकर बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा हो, इससे बिहार तेजी से विकसित राज्य की श्रेणी में आगे बढ़ेगा, जिसका सीधा फायदा बिहार के 13 करोड़ लोगों को होने जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, गरीब, महिला और युवाओं को खास तौर पर महत्व दिया गया है, जिससे रोजगार में बड़े पैमाने पर वृद्धि होगी तो वहीं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में और मदद मिलेगी।

–आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button