Azamgarh :हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादिनी सुनीता सिंह पत्नी मृतक अजय कुमार सिंह निवासी ग्राम सलारपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 29.01.25 को अभियुक्तों 1.शिवम सिंह पुत्र स्व0 अजीत सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 2.रमन पुत्र अज्ञात पता अज्ञात 3. गिरिजा राजभर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सलारपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 4.देवेन्द्र सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सलारपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 5.राजेश धूरिया पुत्र अज्ञात पता अज्ञात 6.आदि नाम पता अज्ञात द्वारा उनके पति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/25 धारा 103(1),3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया एवं घटनास्थल से प्राप्त एक अदद घटना में प्रयुक्त तमंचा को फील्ड यूनिट द्वारा कब्जा में लिया गया है ।
आज शनिवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त राजेश धुरिया पुत्र नारायण निवासी ग्राम सलारपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 45 वर्ष को सुलेमापुर अण्डरपास के पास से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास नाजायज तमंचा रखने के सम्बन्ध में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी व अजय कुमार सिंह में दोस्ती थी मै कुछ दिन पूर्व (सूरत) गुजरात से आया हूं । घटना के दिन करीब 05.30 बजे शाम को गांव के बाहर शिव मन्दिर के पास मौजूद थे वहीं बात ही बात में कहा सुनी हो गयी थी तभी वहां पर मौजूद इन्द्रजीत, सोनू राजभर, प्रदीप व उमेश उर्फ नाटे ने बीच बचाव किया तब इन्द्रजीत प्रजापति ने अजय सिंह को लिवाकर चले गये थोड़ी देर बाद अजय सिंह गांव के बाहर निकले फिर हम दोनो थोड़ी देर पहले हुये विवाद के सम्बन्ध में बात करते हुये फिर मन्दिर की तरफ आकर वहीं बेंच पर बैठकर बात कर रहे थे तभी बात ही बात में बात बढ़ गयी तब मैने अपने पास लिये तमंचे से अजय सिंह के सर में गोली मार दिया जब वह गिर गये तो मैने तमंचे को अजय सिंह के हांथ में पकड़ा कर पैर के पास रख दिया जिससे देखने वालों को लगे कि अजय सिंह ने अपने से गोली मार लिये है । फिर मै वहां से भाग गया था