Azamgarh news:बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेकर बापू को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट:हाजी रज्जाक अंसारी
अतरौलिया/आज़मगढ़। कैलाशी महिला विकास समिति तेजापुर लोहरा द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग विद्यालय में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली के आदेश पर स्वच्छता पखवारा का अयोजन किया गया।उक्त अवसर पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ प्रशिक्षणरत शिक्षकों में भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।यह कार्यक्रम 10 बजे सुबह से 11 बजे तक एक घंटे के लिए सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत संस्थान परिसर से गांव की गलियों तक सफाई की गई।
दिव्यांगजन एवं विशेष शिक्षक बृंद पूर्ण उत्साह के साथ सफाई अभियान में लगे रहे ।
इस अवसर पर कुल 60 लोगों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम कैलाशी महिला विकास समिति सचिव श्रीमती सुनीता देवी के निर्देशन में चलाया गया।