कुशीनगर:15 वी शब मुबारक रात को इबादत में गुजारें,मौलाना नूरूल्लाह कादरी व सूफी शरफुद्दीन अलिमी मदरसा परेवाटार

रिपोर्ट:मशरुर रिजवी

कुशीनगर।शबे बराअत का पर्व 7 मार्च को इस मुबारक रात को इबादत में गुजरें, प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु, ने बताया इस्लामी साल का यह आठवां महीना है जिससे शाबान( शबे बराअत ) के नाम से जाना जाता है इस मुबारक महीने की बड़ी फजीलतें हैं इस बार ये श बे बराअत की मुकद्दस रात 7 मार्च दिन मंगलवार को मनाई जाएगी और 8 मार्च बुधवार का रोजा रखा जाएगा, यह मजहब इस्लाम में इस मुबारक महीने की बड़ी अहमियत है और इस मुबारक रात में अल्लाह अपने बंदों की दुआएं कबूल करता है और उनकी मगफिरत करता है इस मुबारक रात में औलिया ऐ कराम व बुजुर्गों की मजारों में खूब चहल-पहल रहती है और हर जगह खूब सजावट के रोशनी वगैरह होती है और लोग अपने अपने घर के खानदान के लोगों के कब रों पर जाते हैं उनके लिए फा तिहा खुशबू पेश कर के एसाले सवाब करते हैं 8 मार्च के दिन रोजा रखना ईस रोजे की बहुत बड़ी फजीलत आ ई है इस मुबारक रात में ज्यादा से ज्यादा इबादत करना चाहिए इस रात को जितना हो सके अल्लाह को राजी करने का काम करें खूब नमाजे नफील व नमाज उम्र कजा 2,2/ रकात, और कुरान पाक की तिलावत करें और अपने गुनाहों से तोबा करे मुल्क की खुशहाली अमन चैन की दुआएं करें जिससे तमाम परेशानियां का खात्मा हो जाए, उस रात के इबादत में कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी दूसरे को कोई दिक्कत परेशानी हो अपने हो या दूसरे हो सबका ख्याल रखें

Related Articles

Back to top button