मुंबई:सामयिक मंथन पत्रिका का 19 वां स्थापना दिवस एवम सम्मान समारोह संपन्न

रिपोर्ट:रोशन लाल
मुंबई- मासिक पत्रिका सामयिक मंथन का 19 वां स्थापना दिवस समारोह फॉर्च्यून टैरेस,अंधेरी प. पर आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उद्योगपति रामविलास माहेश्वरी ने किया।अध्यक्षता डॉ.सत्य नारायण काबरा(समाज सेवी,उद्योगपति) एवम संचालन अनिरुद्ध पांडे (शिक्षाविद) ने किया।इस अवसर पर सम्मान मूर्ति समाज सेवक एवम उद्योगपति कैलाश अग्रवाल एवम अशोक दम्मानी का शाल पुष्प गुच्छ ,रूद्राक्ष माला एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर डॉ.देवेन्द्र मिश्र (संपादक-सामयिक मंथन) ने किया।
उद्योगपति कैलाश अग्रवाल पर लिखित फरवरी विशेषांक का लोकार्पण समाज सेवक आर.एल.
काबरा एवम एस.एस.काबरा के शुभ हस्तों किया गया।आशिर्वचन पं.तुलसी शरण द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में उद्योगपति इन्द्र कुमार पुगलिया,एस.एस.काबरा,वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह,
एड.किलाचंद यादव,शंभु सिंह पटेल
(वाराणसी) का सम्मान डॉ.देवेन्द्र मिश्र
द्वारा शाल एवम पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।इस अवसर पर उपसंपादक दिनेश पटेल के जन्म दिवस पर सभी गणमान्य लोगों ने बधाई एवम शुभ कामनायें प्रदान किया।



