मध्य प्रदेश में बनेगा नौवां टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

[ad_1]

भोपाल, 6 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य में नौवां टाइगर रिजर्व बनने वाला है। उन्होंने बताया कि माधव टाइगर अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।

मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वन्यजीव संरक्षण में मध्य प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माधव टाइगर अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द ही राज्य का नौवां टाइगर रिजर्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की आबादी बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री यादव ने बुधवार को पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा, धीरा और आशा के तीन शावकों को बाड़े से खुले जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए मुक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीतों की पुनर्स्थापना से कूनो की पर्यटन के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले दो चीते खुले जंगल में छोड़े थे, जिससे वन्य जीवन में चीतों का पुनर्आगमन हुआ है। यह सौभाग्य है कि आज पांच चीतों को जंगल में छोड़ने का अवसर मिला है। कूनो नेशनल पार्क से अभी तक सात चीतों को जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ा गया है।

कूनो में वीरा के नए दो शावकों को मिलाकर कुल 26 चीते हो गए हैं। इन चीतों की मॉनिटरिंग के लिए दो दल गठित किए गए हैं, जो छोड़े गए शावकों की निगरानी और सुरक्षा करेंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button