अज्ञात चार पहिया वाहन ने टेंपो में मारा ठोकर तीन घायल एक की हुई मौत।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
रूद्रपुर, देवरिया। बरहज तहसील के अंतर्गत ग्राम पलिया निवासी अजय उर्फ संजय कुमार अपने साथियों
के साथ बुधवार को खाना पकाने के लिए तरोह कोल गांव गया हुआ था। रात्रि की 12:30 बजे करीब वापस आते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे ऑटो में सवार अजय उर्फ संजय कुमार सहित अन्य लोग घायल हो गए घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य रुद्रपुर पहुंचा जहां पर अजय कुमार उर्फ संजय को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। अन्य घायलों इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है
पलिया गांव के रहने अजय कुमार उर्फ संजय पुत्र स्वर्गीय मुखुत प्रसाद अपने साथियों के साथ खाना पकाने के लिए तरोह कोल गांव गया हुआ था खाना बनाकर वापस आते समय लगभग रात्रि 12:30 बजे अनियंत्रित चार पहिया वाहन में ठोकर मार दिया जिससे आटों पलट गई व ऑटो में बैठें राजेश,राजन,व अजय कुमार उर्फ संजय कुमार सहित अन्य लोग घायल होकर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगें घायल अवस्था में किसी राहगीर द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस एवं राहगीरों की सहायता से सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने अजय कुमार उर्फ संजय को मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पत्नी अंशु देवी व माता सोनमती देवी का रो- रो बुरा हाल है। अजय अपने पीछे बेटी तमन्ना 13 , बेटा कार्तिक कुमार 10 रुद्रा कुमार 9 कों छोड़ गए हैं।