वादकारी ने घुस लेने के बाद कार्य न करने का आरोप लगाते हुए अधिकारी के गाड़ी के सामने बैठ कर किया विरोध

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी तहसील क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को तहसील में एसडीएम न्यायायिक की गाड़ी के सामने बैठ कर विरोध जताते हुए आरोप लगाया की मुकदमे सुविधा शुल्क लेने के बाद भी काम नहीं कर रहे।

तहसील क्षेत्र के बोझि निवासी लाल चंद्र शर्मा शुक्रवार को तहसील पहुँच कर एसडीएम न्यायायिक के वाहन के सामने बैठ कर आरोप लगाने लगे कि एक मुकदमे में एसडीएम न्यायायिक को पक्ष में फैसला कर ने के लिए मांग के अनुसार रू, 50 हजार दिया था। परंतु सुविधा शुल्क लेने के बाद भी निर्णय नहीं दे रहे है। रोते हुए बताया कि न फैसला दे रहे और न ही मेरा रुपया दे रहे हैं। लोगों के समझाने पर भी वादकारी जोर जोर से अपनी बात कहता रहा। लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही। इसका वीडियो सोशल मिडिया पर आने पर चर्चा मे रही। एसडीएम न्यायायिक ने सभी आरोपो को निराधार बताते हुए साजिस बताया। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि मामला संज्ञान मे है घटना क्रम से डीएम आदि आदि को अवगत करा दिया गया है। जैसा निर्देश होगा कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button