अमेरिका द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार से भड़के कांग्रेसी
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बोलें, विश्व गुरु होने का दावा करने वाले इस पर क्यों है मौन
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जहां राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंपा।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन, वरिष्ठ नेता मो.हसनैन अंसारी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों के हाथ में बेड़ियां और पांव में जंजीर डालकर भारत भेजा गया। यह दुनिया के सामने भारत को शर्मसार करने वाली हरकत है। इस अपमान के बावजूद भी सरकार की जुबान पर ताला लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि बहुत बातें की गईं कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, तो फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया। क्या इंसानों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है। अमेरिका से जिन भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला गया। उनके हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां बांध दी गईं। ये भारत का और भारतीयों का अपमान है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। कहा कि सवाल सिर्फ ये नहीं है कि अमेरिका ने हालात के मारे भारतीयों को दासों की तरह बेड़ियों में जकड़ा और अमानवीय परिस्थितियों में भारत भेजा। सवाल ये भी है कि ‘विश्व गुरु होने का दावा करनेवाले मौन क्यों हो गए। सवाल ये भी है कि हमारा विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है। सवाल ये भी है कि महिलाओं और बच्चों को इन अपमानजनक परिस्थितियों से बचाने के लिए हमारी सरकार ने क्या किया। कहा कि सवाल ये भी है कि क्या अपनी अमेरिकी यात्रा में प्रधानमंत्री ये मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएंगे या नहीं।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष माबूद खां, सुरेश चंद्र मिश्र, सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, राजेश्वर दुबे, नाजिम अली, सुबुक्तगीन अंसारी, शमशीर अंसारी, शिवपूजन मिश्र, परवेज हाशमी, विमलेश पाल, नितिन सिंह, राम सिंह, नरेश मिश्र व धीरज मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।