आजमगढ़:रेलवे ट्रैक पर मिले शव की ऑटो चालक के रूप में हुई पहचान
Azamgarh: Body found on railway track identified as auto driver
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
आजमगढ़:रानी की सराय थाना क्षेत्र नीबी गांव के पास शुक्रवार की शाम को रेलवे ट्रैक एक अज्ञात अधेड का शव मिला था ।अगले दिन शनिवार की सुबह को मोबाइल के माध्यम से शव की शिनाख्त हुई।रानी की सराय थाना क्षेत्र की नीबी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शव मृतक की पहचान शिव बचन राम(43वर्ष ) पुत्र सुरेश राम स्थानीय थाना क्षेत्र की तमौली गांव का निवासी है ।शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।शव का शिनाख्त नहीं हो पाया वही शनिवार को मोबाइल के माध्यम से पता चला कि नीबी गांव के पास एक अधेड़ का सब मिला है जिसे परिजनों ने देखा तो उन्हे जानकारी हुई । वह एक ऑटो चालक है मृतक के एक लड़का और तीन लड़की है।