Azamgarh news:जीयनपुर कोतवाल ने चौकीदारों के साथ की बैठक ।
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज (आजमगढ़)
जीयनपुर कोतवाली पर सोमवार को सुबह लगभग 9:00 जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे की अध्यक्षता में चौकीदारों के साथ बैठक की गई।
बैठक के दौरान होली पर्व को देखते हुए लाल पगड़ी धारी चौकीदारों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ प्रत्येक गांव की चौकीदारों को हिदायत दी गई कि वह होलिका दहन से लेकर होली तक प्रत्येक गांव में विभिन्न स्थानों पर नजर रखते हुए होली के हुड़दंगियों की सूचना सहित अवैध शराब मारपीट बवाल एवं गांव में बिक रही नशीली शराब आदि की सूचना तत्काल संबंधित थाना सहित अपने उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। जिससे कि इस बार होली पर्व को देखते हुए प्रशासन पहले से ही काफी अलर्ट है। जिसको देखते हुए लगातार दो दिनो से क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी किया जा चुका है। व शराब की दुकानों को आवश्यक निर्देश देते हुए चेकिंग की जा चुकी है।
इसी क्रम को देखते हुए चौकीदारों के साथ बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिए गए। जहां पर गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना या होली के हुड़दंग आदि को देखते हुए चौकीदारों की ड्यूटी गांव में लगा दी गई है। जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर या अवैध शराब बिकने की सूचना तत्काल पुलिस को दें ।जिस के उपर कठोर कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पांडे ने बताया कि बैठक के दौरान समस्त चौकीदारों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने गांव पर 2 दिनों तक लगातार पैनी नजर रखेंगे और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल कोतवाली को उपलब्ध कराएंगे। जिससे कि समय रहते हुए अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।