भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जिस लड़की को द केरल स्टोरी दिखाई, वह घर से भागकर युसूफ के साथ रहने लगी

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां जिस नर्सिंग छात्रा को बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाने ले गई थीं वह अपने प्रेमी यूसुफ के साथ फरार हो गई है।A shocking news is coming from Bhopal, Madhya Pradesh. The nursing student who was taken here by BJP MP Sadhvi Pragya Thakur to show the film ‘The Kerala Story’ has absconded with her boyfriend Yusuf.इतना ही नहीं वह अपने साथ शादी के लिए रखे गए पैसे और जूलरी भी ले गई। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि लड़की को फिल्म दिखाने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुस्लिम लड़के से दूरी बनाने की सलाह दी थी। इसके बाद भी उसने अपना इरादा नहीं बदला और युसूफ के साथ चली गई,असल में 19 साल की लड़की द केरला स्टोरी देखने बीजेपी सांसद के साथ गई थी। भोपाल सांसद ने उसे समझाया भी था कि वह युसूफ का साथ छोड़ दे मगर वह नहीं मानी। वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 30 मई को उसकी शादी होने वाली थी। घरवाले उसके विवाह की तैयारियों में लगे हुए थे मगर मंडप से ठीक पहले लड़की घर से युसूफ के साथ भाग गई। परिजनों ने भी उसे बहुत समझाने की कोशिश की मगर उसने युसूफ का साथ चुना।दरअसल, द केरला स्टोरी पर सियासत गर्म है। इस फिल्म में अदा शर्मा ने मेन किरदार निभाया है। इसमें दिखाया गया है कि ऐसे एक हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के के जाल में फंस जाती है और सीरिया पहुंच जाती है। जहां उसे आतंकी संगठन आईएसआई में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था।परिजनों के अनुसार, वे भोपाल के नया बसेरा इलाके के रहने वाले हैं और युसूफ उनका पड़ोसी है। परिजनों ने भोपाल के कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि युसूफ ने अपनी चिकीनी चुपड़ी बातों से उनकी बेटी को फंसा लिया है। इसलिए वह उसके साथ चली गई है। उनका आरोप है कि युसूफ ने उसके नाम पर एक लोन भी लिया था जिसका किस्त वह खुद चुका रही है। वह एक अपराधी है जिस पर कई मामले दर्ज हैं।

लड़की ने कहा- अपनी मर्जी से भागी

इस मामले में लड़की का कहना है कि वह युसूफ के साथ अपनी मर्जी से भागी है,वह किसी दबाव में नहीं है,उसने युसूफ से शादी कर ली है,फिलहाल लड़की के घऱवाले उससे आग्रह कर रहे हैं कि वह उनके पास आ जाए,In this case, the girl says she ran away with Yusuf of her own volition. He’s under no pressure. She is married to Joseph. Currently, the girl’s family is urging her to come to them.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button