Azamgarh news:प्रयाग हत्याकांड में शहीद गनर संदीप के घर पहुंचे एमएलसी
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
(अहिरौला)आज़मगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के शहीद गनर संदीप निषाद के परिवार से मिले एमएलसी यसवंत सिंह सोमवार को विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री यशवंत सिंह प्रयागराज के शहीद गनर संदीप निषाद के पैतृक गांव बिसईपुर गांव में परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना एमएलसी यसवंत सिंह शहीद गनर संदीप निषाद के पिता संतराम निषाद और शहीद के बड़े भाई प्रदीप निषाद से घटना की जानकारी ली शहीद की पत्नी रीमा की तबीयत की भी हाल- चाल ली और पारिवार के स्थिति की जानकारी ली और वही पर शहीद के पिता संतराम ने कहा एक ही बेटा कमाने वाला था। वह भी चला गया शहीद के पिता संतराम ने सरकार के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की और यसवंत सिंह ने कहां की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम से जो भी सहयोग हो सकेगा किया जाएगा वैसे सरकार शहीद परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है पत्रकारों के सवाल पर विजय उस्मान की पत्नी के द्वारा उठाए गए सवाल पुछे जाने पर एमएलसी ने कहा की लोकतंत्र में सवाल उठाना सबका अधिकार है लेकिन उसके पीछे कितना गहरा अपराध प्रयागराज में अंजाम दिया जा चुका है । जिससे तीन परिवार खत्म हो गए । इस मौके पर गन्ना विभाग के पूर्व चेयरमैन बालमुकुंद सिंह, भाजपा नेता जिलेदार सिंह, चंचल चौबे,कप्तान सिंह, संजय सिंह, आदि लोग रहे ।