Azamgarh news:अजमतगढ ब्लाक परिषर में होली समारोह का किया गया आयोजन,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई

रिपोर्ट:रोशन लाल

(बिलरियागंज)आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकासखंड अजमतगढ़ पर सोमवार को दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों और प्रधानों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अबीर गुलाल लगाए। इस दौरान चैता और फगुआ का भी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। साथ ही साथ होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने कहा कि यह भारतीय परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे हम सब को सादगी और सौहार्द पूर्वक एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मनाना चाहिए।वही समारोह के दौरान पूरा मीटिंग सभागार पंचायत सहायकों ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों से व प्रधानों से भरा रहा।जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए जमकर अबीर गुलाल उड़ाए । इस दौरान एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि होली का पर्व शांति और सौहार्द का एवं रंग भरी होली रंगों का त्योहार है जिसे हम आप सब मिलकर आपसी भाईचारा के साथ सौहार्द पूर्वक मनाएं जिससे किसी प्रकार की कोई दुराव एक दूसरे से ना रखें। होली मिलन समारोह के दौरान रामकेश सिंह पटेल, अमरदीप शर्मा,कमलेश कुमार,जय सिंह,प्रदीप कुमार उपाध्याय,अमरजीत कुमार,विजय चौहान आदि लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button