वायरल वीडियो में हो रहे तोड़फोड़ का आखिर जिम्मेदार कौन….
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:वायरल वीडियो में हो रहे तोड़फोड़ का जिम्मेदार कौन,बीते दिनों 26 सितंबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अराजक तत्वों द्वारा घर पर लगे आलवेस्टर को तोड़ा जा रहा है जिसमें पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है पड़ताल करने पर पता लगा कि यह वीडियो अहिरौला थाना क्षेत्र के बिशनपुरा असिलाई ग्राम सभा का है।बता दें कि अहिरौला थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा असिलाई ग्राम सभा के 26 सितंबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उतना ही तथ्य पता चल रहा है जो वीडियो में दिखाई दे रहा है परंतु इसके पीछे वास्तविकता छिपी हुई है वायरल हो रहे इस वीडियो में तोड़फोड़ करते हुए व्यक्ति नजर आ रहे हैं परंतु यह अपनी किसी व्यक्तिगत समस्या से ऐसा नहीं कर रहे हैं दरअसल इसके पीछे पूरे एक गांव के करीब दर्जनों लोगों के मार्ग की समस्या है जिसकी बार-बार पुलिस एवं राजस्व में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने के कारण मजबूरन ग्राम वासियों द्वारा इस अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है यह मार्ग को लेकर के समस्या है दर्शल असिलाई ग्राम में हरिनाथ सिंह पुत्र जनार्दन सिंह एवं वीडियो वायरल करने वाला पक्ष गीता सिंह पत्नी हरिनारायण सिंह के बीच बीते दिनों 23.7.2023 को एक समझौता हुआ था जिसमें भानुमति पत्नी रामनरेश और हरि नारायण पुत्र रामनरेश के बीच रास्ता और जमीन के संबंध में एक आपसी समझौता हुआ था की हरिनारायण अपना छत लदवाने के 20 दिन बाद रास्ते से अपना करकट हटा लेंगे जिससे रास्ता खाली हो जाएगा परंतु इस समझौते को नकारते हुए गीता देवी पत्नी हरिनारायण सिंह ने अपना करकट हटाने से मना कर दिया और कहा कि मैं किसी भी प्रकार के कागजी समझौते को नहीं मानती इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा लगभग डेढ़ महीने तक थाने एवं तहसील का चक्कर लगाया गया थाने एवं तहसील के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई जबकि इसमें उप जिलाधिकारी बुढनपुर द्वारा अहिरौला एस एच ओ को दोनों पक्षों को बुलाकर कानूनी व्यवस्था बनाए रखते हुए उचित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया था कहीं से भी किसी प्रकार का सहयोग न मिलने के कारण हरिनाथ सिंह पुत्र जनार्दन सिंह द्वारा पास पड़ोस एवं गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर करकट को हटाया गया जिसका वीडियो गीता देवी के परिजनों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।