Azamgarh news:रंग अबीर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
(बिंद्राबाजार)आजमगढ़:
अंबिका सेवा संस्थान के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों बच्चों को रंग अबीर पिचकारी का वितरण किया गया जिसका शुभारंभ गंभीरपुर के बनवासी बस्ती से किया गया और रानी पुररजमो में बनवासी बस्ती मैं वितरण किया गया यह कार्यक्रम 2 दिन चलाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के तमाम गांव में 500 से अधिक बच्चों को अभीर रंग, दिया जाएगा वही आज छोटे-छोटे बच्चे अभी रंग पाकर उनके चेहरे पर खुशी नजर आ र इस मौके पर संस्था प्रभारी अभिषेक उपाध्याय पवन अस्थाना बंटी शर्मा लकी श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे