मनाया गया सुरक्षित इंटरनेट दिवस 

टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के तहत कार्यशाला का आयोजन कर किया गया छात्र-छात्राओं को जाऊ

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर ‘‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’’ मनाया जाता है। इस वर्ष भी मंगलवार को ‘‘टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट’’ थीम के तहत मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार व जनपद के समस्त सहज सेवा केंद्रों पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इंटरनेट के खतरों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कार्यशाला में क्या करें, क्या न करें विषयक जानकारी देते हुए बताया कि किसी अनजान काल पर विश्वास कर आपकी व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी शेयर नहीं करना है। परिचित जैसी आवाज लगने पर भी अन्य स्रोतों से उसे वेरिफाई कर लें। व्हाट्सएप, फेसबुक, या किसी अन्य ऐप, वेबसाइट पर किसी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें। फ़ोन पर कोई पुलिस अधिकारी बन कर किसी कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पैसों कि मांग करता है तो उसपर विश्वास न करें। डीईओ डॉ.पंकज कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व बढ़ता जा रहा है। हमें इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करना चाहिए। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव ने साईबर स्वच्छता में कुछ प्रमुख अभ्यास पर बल दिया।

इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर विकास यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button