आजमगढ़:मरीजों के लिए बना सरकारी अस्पताल हुआ खंडहर

जनपद आजमगढ़ विकास खंड महूजा नेवादा में मरीजों के लिए बना सरकारी अस्पताल खंडहर बन गया है। अस्पताल में चारों ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।

रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
उत्तरप्रदेश /जनपद आजमगढ़ के ग्राम महूजा नेवादा में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2007-08 मे स्वीकृति दी थी व सन -2011-12 मे सरकारी अस्पताल का निर्माण का कार्य सुरू कराया गया था इसके बाद अब तक केवल 75% अस्पताल का काम कराया गया है ।
स्थानिक ग्रामीण निवासी आकाश कुमार पुत्र त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने इस घोटाले की जांच व निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतू दिनांक-25 दिसंबर 2022 को उत्तरप्रदेश सरकार के आईजीआरएस पर शिकायत डीएम व मुख्यचिकित्सा अधिकारी से की तो उन्हे आख्या मे उत्तर दिया की इस विषय को गंभीरता से लेते हुये 100%निर्माण कार्य कराया जायेगा करीब 1 वर्ष बीतने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल की अब तक कोई सुध नहीं ली गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बना अस्पताल सफेद हाथी बनकर रह गया। इलाज के लिये ग्रामीणों को 45 किलोमीटर दूर आजमगढ़ या फिर गंभीर स्थिति में 84 किलोमीटर दूर बनारस का रूख करना पड़ता है। वहीं, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बीजेपी आदित्यनाथ योगीजी की सरकार बनने के बाद ग्रामीणों को आस लगी थी कि अस्पताल के दिन बदलेंगे और उनके यहां भी सरकारी अस्पताल का निर्माण पूर्ण कराकर चिकित्सक की तैनाती होगी। जिससे उन्हें प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा गांव में ही मिल जाया करेगी। किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। करीब 12 वर्षों से अस्पताल की बिल्डिग वीरान पड़ी हुई है। इसके कारण प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर आजमगढ़ या बनारस ही जाना पड़ता है। इसके कारण ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। – मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि ग्रामीणों को उनके गांव में आसानी से उपचार मिल सके। – जनपद आजमगढ़ तहसील मार्टिनगंज ग्रामीण महुजा नेवादा में बने अस्पताल की बिल्डिग खंडहर हो चुकी है। जिसकी सूचना स्थानिक ग्रामीण निवासी आकाश मिश्रा ने प्रशासन को लिखित स्वरूप मे शिकायत भेजी थी और अधीक्षण चिकित्सा अभियंता से सरकारी अस्पताल बनवाने के प्रस्ताव पारित करके जल्द से जल्द अस्पताल का निर्माण पूर्ण कराने का प्रयास किया जाए ऐसी मांग उन्होने की है।मैं उक्त खबर के माध्यम से उत्तरप्रदेश के न्यायप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी से अनुरोध करता हू की उक्त प्रकरण के घोटाले की जांच करवाकर दोषी अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही की जाये व उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य को पूर्ण कराया जाये जिससे स्थानिक ग्रामीणो को चिकित्सा का लाभ मिल सके ताकी उनको दूर भटकना ना पडे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button