गोदाम से ३ लाख रुपये कीमत का माल चोरी,कोनगांव पुलिस ने किया मामला दर्ज

Goods worth Rs 3 lakh stolen from warehouse, Kongaon police registered a case

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी। भिवंडी पिंपलास ग्रामीण इलाके के लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम से ३ लाख रुपये कीमत का माल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस चोरी की घटना की शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि सोमनाथ बाबू ठाकुर ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर आरोपी मोहनलाल लाडू यादव (२५ वर्ष), निवासी सिडको, नवी मुंबई, ने गोदाम में रखे कंपनी के लॉजिस्टिक्स कंसाइनमेंट का अनुचित लाभ उठाते हुए माल की चोरी की। चोरी की घटना ७ फरवरी, २०२५, को देर रात ११ बजे से लेकर अगले दिन सुबह ८ फरवरी को ९ बजे के आस- पास हुई। चोरी किए गए माल में कंपनी के गालिक्स ब्रेड बॉक्स शामिल हैं, जिसकी कुल कीमत ४ लाख रूपये आंकी गई है। यह माल गोदाम असवाल ए/३३, भूमि वर्ल्ड, पिंपलास, भिवंडी में रखा गया था। सोमनाथ ठाकुर ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने कंपनी के गोदाम में काम करने वाले व्यक्ति के रूप में अपना फायदा उठाते हुए चोरी की योजना बनाई और कंपनी की संपत्ति को बाहर ले जाकर गायब कर दिया । पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा ३०६ (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक अनिल घुमसे कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button