चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

One accused arrested with stolen mobile

 

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार एक सितंबर को वादी मुकदमा सुरेश कुमार पुत्र स्व0 राम निहोर निवासी फुलवरिया थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर के द्वारा वादी के घर से रियलमी कम्पन्नी की मो0 को चुरा ले जाने के संबंध में सम्बन्ध मे थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 379/24 धारा 305 बीएनएस दि0घ0 31.08.2024 व 01.9.2024 की रात घटना स्थल बहद ग्राम फुलवरिया बाजार बनाम 1. अज्ञात चोर बतफ्तीशी उ0नि0 नितेश कुमार चौबे के पंजीकृत किया गया था।
इसी संबंध मे 12 फरावरी को व0उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान सुखीपुर अण्डर पास के नीचे से चोरी मोबाइल को सुनिल कुमार पुत्र हरिनाथ निवासी नंदाव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष के पास से समय करीब 08.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Related Articles

Back to top button