फ्रांस के लोगों ने वीर सावरकर की मदद की थी, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं : अरुण साव
[ad_1]
रायपुर, 12 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर हैं। वहां मार्सिले यात्रा के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को याद किया। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि फ्रांस के लोगों ने वीर सावरकर की मदद की थी, जिसके लिए वे वाकई में बधाई के पात्र हैं।
अरुण साव ने कहा, “देश की आजादी में वीर सावरकर ने जिस तरीके का योगदान दिया और जैसी यातनाएं उन्हें दी गईं, उस दौरान फ्रांस के अनेक लोगों ने सावरकर की मदद की। इसी को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया। वे वाकई धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने देश की आजादी के लिए इतना कष्ट सहने वाले वीर सावरकर की उस दौरान मदद की।”
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी अमेरिका और फ्रांस के दौरे पर हैं। दो दिवसीय फ्रांस दौरे के बाद वह अमेरिका जाएंगे। अपने फ्रांस दौरे के दूसरे दिन वह बंदरगाह शहर मार्सिले पहुंचे, जहां पर उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मार्सिले शहर में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को याद किया।
पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “मार्सिले पहुंच गया हूं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर का विशेष महत्व है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था। मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए। वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी!”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
[ad_2]
Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ