Azamgarh news:आर के एस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

आजमगढ़।धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव आर के एस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कटहन सिंहपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिषु रहे इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी लोगों ने खूब सराहना की इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह फांसी,सास बहू नोकझोंक, वृद्धा आश्रम, एवं कवि सम्मेलन ने लोगों को खूब आकर्षित किया साथ ही साथ बच्चों के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहां की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हम दिन रात अध्यापकों के साथ मेहनत करते रहेंगे जिससे ग्रामीण अंचल में यह विद्यालय पूरी तरह से शहरी शिक्षा की झलक प्रस्तुत करेगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिषु ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव से ही विद्यालय की रूपरेखा को बचाना जा सकता है यहां के अध्यापकों ने अथाह मेहनत कर बच्चों को योग्य बनाया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश श्रीवास्तव व शलेंद्र प्रसाद ने बताया कि हम विद्यालय के समस्त अध्यापकों के साथ कदम से कदम मिलाकर विद्यालय में अच्छी शिक्षा प्रदान करने का पूरा प्रयास करते हैं और आने वाले समय में बच्चों के सर्वागीण विकास में पूरा योगदान प्रदान करने का प्रयास करते रहेंगे इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे साथ ही साथ सभी अभिभावक बच्चों के कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button