16 फरवरी 2025 को आशिया क्लीनिक पर लगेगा फ्री मेडिकल कैम्प
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मंझारी बाजार (क्रांति डेंटल क्लीनिक के बगल में, पंचायत भवन के पास रामलीला मैदान)आशिया क्लीनिक की तरफ से एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें डॉक्टर मोहम्मद सालिम जनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेदा द्वारा जरूरतमंद लोगों की जांच कर मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया जाएगा ।