आजमगढ़:प्रयागराज जा रही बस गड्ढे में गिरी लगभग एक दर्जन लोग चोटिल
Azamgarh: A bus going to Prayagraj fell into a ditch, about a dozen people were injured
रिपोर्ट चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे आजमगढ़ से प्रयाग जा रही बस अनियंत्रित होकर के हाईवे के किनारे गड्ढे में गिर गई। बस में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठे थे वहीं एक दर्जन लोगों को चोटें आई जिसे एंबुलेंस की माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय लेकर आया गया वहीं कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कुछ लोग उपचार के बाद घर को चले गए ।घायलों में निशा, मद्धेशिया ,हिमांशु मद्धेशिया, दिव्यांशु सिंह ,सुधांशु सिंह, रविंदर रामलाल ,घनश्याम आदि थे।