रांची : घर में लगी आग से दंपति की मौत, दो बच्चों ने छत से कूदकर बचाई जान

[ad_1]

रांची, 13 फरवरी (आईएएनएस)। रांची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डिबाडीह गोंड़ेयाटांड़ ग्राम स्थित एक घर में लगी भीषण आग की चपेट में आकर पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। दंपति के दो बच्चों ने छत से किसी तरह कूदकर आग की लपटों से खुद को बचाया।

बताया गया कि रंजीत साहू बाइक मैकेनिक का काम करता था। उसने घर पर डीजल का गैलन और गैस की टंकी एक जगह रखी थी। बुधवार देर रात गैस टंकी अचानक फटने से पूरे घर में आग फैल गई।

रंजीत साहू और उसकी पत्नी मीना देवी घर के जरूरी सामान बचाने के चक्कर में बाहर नहीं निकल पाए। देखते-देखते दोनों आग की लपटों में घिर गए, जबकि उनके दोनों बच्चे छत से होकर बाहर आ गए।

शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े, लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी। सूचना दिए जाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

करीब घंटे भर की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सूचना पाकर सोनाहातू थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई थी।

पुलिस ने आग पर काबू पाए जाने के बाद दोनों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा। इस घटना में घर में रखे तमाम सामान जलकर राख हो गए हैं। माता-पिता की मौत से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button