चोरी गये आभूषण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

One accused arrested with stolen jewellery

 

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार चार अक्टूबर 2024 की रात्रि में आवेदक श्री दुर्गा यादव पुत्र देबेन्द्र ‌यादव ग्राम रीवां सुल्तानपुर थाना फूलपुर जिला-आजमगढ़ के नवनिर्मित मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर रखा अटेची को घर से बाहर बाग में ले जाकर बक्शा का ताला तोड़कर तथा अटैची खोलकर उसमें रखा दो चैन दो कम का झुमका व माँग टीका, पावजेब, करधन तथा दो हजार रुपया नकद चुरा ले गये, के संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 503/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है तथा दिनांक 10/11.10. 2024 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा संगीता बिन्द पत्नी सुरेश बिन्द ग्राम कौड़िया थाना फूलपुर आजमगढ़ के घर के पिछली दीवार मे सेंध खोदकर वादिनी के घर मे घुसकर घर मे रखा बक्सा व अटैची से एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व एक जोड़ी चाँदी की पायल तथा रूपया 43000/- नगद व कपड़े और जमीन घर के अदालती मुकदमे के जरूरी कागजात व अन्य अन्य महत्वपूर्व कागजात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 509/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है । विवेचना व0 उ0नि0 श्री गंगा राम विन्द द्वारा की जा रही है। इसी स्म्ब्न्ध् मे 13 फ़रवरी को व0उ0नि0 श्री गंगा राम विन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमैर पुत्र खुर्शीद पता इस्लामपुरा थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ को सहजेरपुर पुलिया गिट्टी बालू की दुकान के पास से समय करीब 00.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।

Related Articles

Back to top button