पी डब्लू डी पर अतिक्रमण का हवाला देते नायब तहसीलदार ने की एक पक्षीय कार्यवाई

Naib Tehsildar took unilateral action citing encroachment on PWD

आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर (पुक)बाजार में पी डब्लू डी रोड पर अवैध कब्जा हटाने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे एवं संबंधी अधिकारी। जहां पुष्पनगर बाजार में उक्त भूमि पर रखी सैकड़ों गुमटियों एवं पक्के अवैध अतिक्रमण में से सिर्फ एक पान की गुमटी हटवा कर मौके से सभी अधिकारी रफूचक्कर हो गए। वहीं स्थानीय निवासी अरुण सिंह एवं मिश्रीलाल ने कहा कि पड़ोस के रहने वाले हरेंद्र पुत्र पुरुषोत्तम राजभर जो समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है जिनके शिकायत पर नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने पी डब्लू डी के आड में सिर्फ मेरी गुमटी हटाए हैं। बाकी रोड के किनारे पी डब्लू डी की भूमि पर सैकड़ों अवैध कब्जादारों के कब्जे को छोड़ दिए। यहां तक कि जिनके शिकायत पर अधिकारी मेरी गुमटी हटाने आए थे वह खुदी पी डब्लू डी की जमीन पर अवैध कब्जा किया है उस अवैध कब्जे पर कुछ नहीं हुआ। वहीं जब उक्त संबंध में नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि संबंधित भूमि को लेकर पूर्व में सभी अवैध कब्जादारों को जानकारी दी गई थी। जब पूछा गया फिर कार्यवाई सिर्फ एक ही दुकानदार पर क्यों तो साहब इधर उधर की बात करते हुए टाल मटोल करने लगे।

Related Articles

Back to top button