अमेरिका यात्रा पर एलन मस्क से मिले पीएम मोदी

[ad_1]

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की।

दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ चर्चा समाप्त होने के बाद हुई। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में टेक दिग्गज एलन मस्क के साथ उनके तीन बच्चे एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर भी थे।

वाशिंगटन में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के आगमन पर ब्लेयर हाउस के बाहर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

पीएम मोदी और एलन मस्क कई बार मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था। टेस्ला के सीईओ ने उन्हें टेस्ला प्लांट का निजी दौरा कराया था।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का एक मुख्य आकर्षण एलन मस्क के साथ उनकी मुलाकात है, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अरबपति हैं और उन्हें विशेष अमेरिकी सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह नव स्थापित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख हैं। वह राष्ट्रपति ट्रंप के एक करीबी सहयोगी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसमें व्यापार, टैरिफ, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत में भारत की भूमिका पर चर्चा की उम्मीद है।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button