Azamgarh news:गंभीरपुर पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस की चप्पा, हाजिर ना होने पर कुर्क होगी संपत्ति
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। सरकारी गनर प्राप्त करने के लिए अज्ञात अपराधी द्वारा फोन पर रंगदारी टैक्स मांगे जाने की झूठी सूचना पुलिस को देकर गुमराह करने वाले कालेज प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के उपरांत न्यायालय में उपस्थित न होने पर उसकी संपत्ति कुर्क करने की कवायद शुरू हो गई है। गंभीरपुर पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से जारी कुर्की की चेतावनी नोटिस आरोपी प्रबंधक के घर पर चस्पा करते हुए इलाके में डुगडुगी बजवाई।बताते हैं कि गंभीरपुर क्षेत्र के बालपुर खरैला ग्राम निवासी कालेज प्रबंधक डा० संतोष कुमार मिश्र पुत्र त्रिपुरारी मिश्र ने बीते साल नौ दिसंबर को स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधी द्वारा फोन पर धमकी देते हुए दस लाख रुपए रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए राहुल त्रिपाठी एवं संदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कर वादी मुकदमा डा० संतोष कुमार मिश्रा ने सरकारी गनर प्राप्त करने के लिए साजिश रची और हम लोगों को पैसे व नौकरी का लालच देकर रंगदारी मांगने का फर्जी कृत्य कराया। पुलिस ने इस मामले में संतोष मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 195 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस घटना के बाद से ही विपक्षी डा० संतोष कुमार मिश्र फरार चल रहा है। ऐसी दशा में उसके खिलाफ न्यायालय से उनकी की चेतावनी नोटिस जारी की गई। गंभीरपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्रबंधक के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई।