Azamgarh :अवैध असलहा व कारतूस के साथ चोरी के आभूषण व नकदी के साथ एक गिरफ्तार

अवैध असलहा व कारतूस के साथ चोरी के आभूषण व नकदी के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा श्रीमती ममता यादव पत्नी चमनलाल यादव सा0 अराजी कनैथा थाना सरायमीर आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 29.11.2024 को समय 16.00 बजे शाम को मायके जाने के उपरान्त जब दिनाँक 01.12.2024 को समय 15.30 बजे वादिनी वापस आयी तो देखी कि घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा गोदरेज की आलमारी का दरवाजा भी खुला है आलमारी में रखा जेवर व नकद 40000/ रुपया चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 633/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक- 14.02.2025 को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 रामनाथ चौहान निवासी ग्राम फरहामऊ, थाना सरायमीर आजमगढ़ को चोरी का एक अदद लाकेट पीली धातु व एक अदद अंगुठी पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु की व 9060/- रूपये तथा 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ नन्दाव बाजार के पास से समय 22.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 54/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है

Related Articles

Back to top button