Azamgarh news:रूट मार्च कर पुलिस ने दिया शांति का संदेश
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़:होली के पर्व पर शांति और सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को सीओ सदर गोपाल स्वरूप वाजपेई के नेतृव में गंभीरपुर थाना की पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च किया।सीओ सदर ने कहा कि भाईचारे के साथ निर्भीक होकर पर्व मनाएं। माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुए रूट मार्च में भारी भरकम फोर्स को देख लोग सकते में आ गए। आपस में कानाफूसी करने लगे। असलियत की जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। रूट मार्च मुहम्मदपुर बाजार, फरिहा मोड़ लहबरिया हो कर गंभीरपुर बाजार बिंद्राबाजार आदि स्थानों से गुजरते हुए थाने पर आकर समाप्त हुआ। इस बीच लोगों से होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य, उपनिरीक्षक राज नारायण चौधरी, उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव, उपनिरीक्षक ओंकार नाथ पांडे,चौकी इंचार्ज गंभीरपुर शिव सागर यादव, इंद्रपाल यादव,सतीश सिंह ,शुभम सिंह, मनोज यादव, संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।