आजमगढ़ में पुलिस ने नौ गौकशों को किया गिरफ्तार,एक कुंतल से अधिक प्रतिबंधित मांस बरामद

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़जिले के देवगांव कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशु को काटकर मांस बेचने वाले 09 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 कुन्तल से अधिक प्रतिबंधित मांस व 01 स्कार्पियों वाहन बरामद, मंगलवार को नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय, व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, उ0नि0 विनय कुमार यादव, उ0नि0 इल्ताफ खाँन मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र में छावनी पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम कटौली खुर्द में नसीम अहमद पुत्र नियाज अहमद अपने घर पर प्रतिबंधित पशु का वध कर प्रतिबंधित मांस बेचता है । आज भी अपने घर अपने 08- 10 साथियों के साथ प्रतिबंधित पशु काटकर प्रतिबंधित मांस बेचने की तैयारी में है, इस सूचना पर पुलिस तत्काल उक्त स्थान पर पहुँचकर एक बारगी घेरकर दबिश दी गयी तो मकान के पीछे की तरफ बाउण्ड्री के अन्दर से 09 लोग इधर उधर भागने लगे जिन्हे घेर कर समय सुबह 04.00 बजे हिरासत में लिया गया ।पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम नसीम अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम मो0 आकिब पुत्र नसीम अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम मो0 अरहम पुत्र नसीम अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष, चौथे ने अपना नाम मकसुद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, पाँचवे ने अपना नाम मो0 शाजिद पुत्र सगीर अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष, छठवें ने अपना नाम जियाद पुत्र अस्फाक अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष, सातवें ने अपना नाम सुहेब पुत्र गुलसाद अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष, आठवें ने अपना नाम मो0 शाजिद पुत्र नबी निवासी कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष और नौवें ने अपना नाम सद्दाम पुत्र रिंकू कुरैशी निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 31 वर्ष बताये इनके कब्जे से कुल 1 कुन्तल 10 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस व 02 लकड़ी के ठीहे जिनपर खून व मांस लगा हुआ था, पास मे 02 चाकू, पास में 01 अदद तराजू लोहे की व 04 बाट बरामद किया गया तथा पास में खड़ी स्कार्पियो गाड़ी व रंग सफेद को देखा गया तो गाड़ी का नम्बर UP50AM5489 पाया गया । गाड़ी का पीछला गेट खोलकर चेक किया गया तो सीट के नीचे पालिथीन में भरकर रखा हुआ मांस बरामद हुआ । मौके से ही पशु चिकित्साधिकारी देवगाँव के मोबाईल नं0 9452680081 पर संपर्क कर डा0 अखिलेश पाण्डेय पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया । पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बरामद शुदा मांस देखने से गोमांस प्रतीत हो रहा है । पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौके पर ही बरामद गोमांस का वजन कराया गया तो टीन शेड के नीच से बरामद मांस का वजन करीब 80 किलोग्राम तथा स्कार्पियो गाड़ी से बरामद मांस का वजन करीब 30 किलोग्राम पाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0स0 101/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त नसीम अहमद उपरोक्त ने बताया कि हम लोग छुट्टा घूम रहे गाय को पकड़कर बाउण्ड्री के अन्दर बने टीनशेड के अन्दर गाय का वध कर मांस को अपनी स्कार्पियो गाड़ी में रखकर रात में ही बेच देते है तथा उससे मिले पैसे से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैँ । आज भी हम लोग छुट्टा गाय को पकड़कर वध कर मांस को अपनी स्कार्पियों गाड़ी में रखवा कर बेचने हेतु जाने वाले थे किन्तु आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया । पकड़े गये सभी व्यक्तियों को साथ लेकर बताये गये टीनशेड में आया तो मौके पर 02 लकड़ी के ठीहे जिनपर खून व मांस लगा हुआ था, पास मे 02 चाकू, पास में 01 अदद तराजू लोहे की व 04 बाट तथा नीचे बिछी बोरी पर कटा हुआ मांस बरामद हुआ तथा पास में खड़ी स्कार्पियो गाड़ी व रंग सफेद को देखा गया तो गाड़ी का नम्बर UP50AM5489 पाया गया । गाड़ी का पीछला गेट खोलकर चेक किया गया तो सीट के नीचे पालिथीन में भरकर रखा हुआ मांस बरामद हुआ ।

Related Articles

Back to top button