राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम, 

रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ; नगर क्षेत्र स्थित बीआरडी बीडी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन लवरक्षी वार्ड नंबर 08 में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं मुख्य नियंता प्रो.सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। यह एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है जिसके ज़रिए छात्रों में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुण विकसित किए जाते हैं। एनएसएस के ज़रिए छात्रों को सामुदायिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व का विकास करने का मौका मिलता है।

विशिष्ट अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि मनुष्य के अंत:करण में हमेशा ही देवासुर संग्राम चलता रहता है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने अंदर के असुरत्व को समाप्त कर देवत्व का विकास करें तभी व्यक्तित्व में सेवा का भाव जाग्रत होगा। स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन तथा सभ्य समाज के निर्माण के स्वयंसेवक वाहक हैं। मुख्य वक्ता समाज शास्त्र विभाग के प्रो0अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.दर्शना श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि सेवा के लिए स्वच्छ आचरण का विकास होता है। अतिथियों ने प्रथम दिवस के उद्घाटन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन जया शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीत कुमार पाण्डेय ने शिविर के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान , सभासद रामप्रवेश यादव, खुशी सिंह, श्रेया तिवारी, प्रिया तिवारी, अनन्या मिश्रा, मानसी पांडे, दीपिका उपाध्याय, निकिता तिवारी, आर्यन कुमार, शिव शंकर ,अनंत, सपना ,काजल, प्रियंका, मधु, अंकित, अनुष्का, आरूषि, अंजलि, शिवांगी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button