जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने दिया छात्रवृत हेतु भरे गए फार्म और डाटा की जानकारी
District Backward Class Welfare Officer Chetan Singh gave information about the forms and data filled for scholarship
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ 18 फरवरी– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2024-25 अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर छात्रों द्वारा भरे गये आवेदन पत्र के डाटा की अग्रसारण की कार्यवाही चल रही हैं, जिसमें मुख्यालय लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरान्त विद्यालयों एवं जनपदीय लॉगिन पर कुल 7848 छात्रों का सस्पेक्ट डाटा उपलब्ध कराया गया है। जिसमें Marks Mismatched as entered by Institutions and Student, Suspect Age आदि कारणों से सस्पेक्ट है। छात्रों के सस्पेक्ट डाटा से सम्बन्धित अभिलेखों का मिलान करते हुए इन डाटा को नियमानुसार फारवर्ड/रिजेक्ट किया जाना है।
उक्त सम्बन्ध में अन्य पिछड़ी वर्ग दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति से सम्बन्धित जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि वह अपने छात्रवृत्ति लॉगिन से अथवा आजमगढ़ एन0आई0सी0 की वेबसाईट azamgarh.nic.in के Notices में Announcement पर जाकर सस्पेट छात्रों का डाटा डाऊनलोड करते हुए सस्पेक्ट सम्बन्धित विवरण के अनुसार वांछित अभिलेखों (गत वर्ष की परीक्षाफल आदि) की जॉच/परीक्षण एवं सत्यापित करते हुए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, नेहरू हाल, आजमगढ़ को विलम्बतम दिनांक 20 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से अपनी आख्या सहित उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि इन छात्रों के अभिलेखों का परीक्षण करते हुए छात्रवृत्ति डाटा को नियमानुसार फारवर्ड/रिजेक्ट किये जाने की कार्यवाही की जा सकें। अन्यथा कि दशा में अगर छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होते है तो इसके लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान व छात्र सम्पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।