आजमगढ़:25 वां मिर्जा-कुंवर फ्रेंडशिप अवार्ड सपा विधायक डॉक्टर आलमबदी को मिला,107 वें संस्थापक दिवस समारोह पूर्वक हुए विविध कार्यक्रम,अबरार आजमी गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई छात्रा खुशबू कनौजिया
Azamgarh: 25th Mirza-Kunwar Friendship Award was given to SP MLA Dr. Alambadi, various programs were held before the 107th Founder's Day celebration, student Khushboo Kanaujia was honored with Abrar Azmi Gold Medal
आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज पर 107 में संस्थापक दिवस पर 25 वां मिर्जा-कुंवर फ्रेंडशिप अवार्ड सपा विधायक आलमबदी को मिला समारोह पूर्वक आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अबरार आजमी अवॉर्ड से सम्मानित हुई खुशबू कनौजिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार को मौलाना आजाद एजुकेशनल सोसाइटी एवं मिर्जा अहसानुल्लाह बेग के संयुक्त तत्वाधान में संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग की 107 वीं जयंती संस्थापक दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर मुशफिकुद्दीन खान एम यू एस सी अमेरिका व प्रबंधक मिर्जा आरिफ बाग ने दीप प्रज्वलन कर किया इस दौरान कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप अवार्ड 2025 राजनीतिक शिक्षा संस्कृति समाज सुधार सांप्रदायिक सौहार में योगदान हेतु वरिष्ठ राजनीतिक एवं विधायक निजामाबाद आलम बदी आजमी को दिया गया वहीं विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक महाकुंभ, शिक्षण संस्थानों की प्रतिस्पर्धा व तकनीकी और सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बा की छात्रा खुशबु कनौजिया को अबरार आदमी गोल्ड मेडल पुरस्कार दिया गया इस दौरान अपनी कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर गुड़िया कुमारी, सबीरा खान, आयशा अंसारी, असमाद बानो, फलक खान, मंशा, साक्षी, सफीना सहित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया डॉक्टर मुश्फिकुद्दीन खान ब्रेन कैंसर स्पेशलिस्ट ने अपने संबोधन में टाइम इस लाइफ व लिबरल एजुकेशन पर जोर दिया वहीं तीन चार घंटे के अंदर मरीज को ट्रामा सेंटर ले जाने की अपील की और जीवन में हमेशा प्रसन्न रहने का सुझाव दिया इस दौरान विधायक डॉ आलम बदी ने आभार व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने की कार्यक्रम का संचालन सीमा श्रीवास्तव ने किया इस दौरान अजय कुमार सिंह विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सहाबुद्दीन मिर्जा महफूज बाग मिर्जापुर मिर्जा असलम बाग मिर्जा मुराद बिग प्रियंका सिंह प्रीति त्रिपाठी कृष्णकांत यादव सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक सहित छात्र-छात्र मौजूद रहे।