आजमगढ़ में सपा MLC शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,पूर्व हमले गैंगस्टर मामले में गवाही में मुकरने पर सपा एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली के ऊपर कोर्ट ने दर्ज कराया मुकदमा
Case filed against SP MLC Shah Alam alias Guddu Jamali in Azamgarh, court filed case against SP MLC Shah Alam Guddu Jamali for refusing to testify in the previous attack gangster case
आजमगढ़ 2022 के लोकसभा उप चुनाव के दौरान कोट चौराहे पर जानलेवा हमले के मामले में 10 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने गवाहों के मुकर जाने के बाद यह फैसला सुनाया।मुकदमे में गवाही से मुकरने को गंभीरता से लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 जैनेंद्र कुमार पांडेय ने सपा MLC शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।आपको बता दें कि यह पूरा मामला 5 मार्च 2022 का है ज़ब गुड्डू जमाली चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। उनका आरोप था कि रात एक बजे कोट चौराहे पर सपा के 30 से 40 लोगों ने उन्हें घेर कर जानलेवा हमला किया। जमाली ने शहर कोतवाली में आजम एबाद खान, अबू जफर आजमी, अफजल, मोहम्मद आजम, असफर खान, मोहम्मद जकारिया, खुरदिल उर्फ मिर्ज़ा फराज, अबू बकर और अब्दुल्ला समेत 10 लोगों के विरुद्ध नामजद और 30-40 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी 10 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट अदालत में प्रेषित कर दिया।अभियोजन पक्ष की तरफ से जमाली समेत छह गवाह कोर्ट में पेश हुए। जमाली समेत सभी गवाह अदालत में पुलिस को दिए गए बयान से मुकर गए। अदालत ने सभी 10 आरोपियों को पर्याप्त सबूत के अभाव में आरोप मुक्त कर दिया। साथ ही MLC गुड्डू जमाली के विरुद्ध झूठा साक्ष्य देने के आरोप में प्रकीर्ण मुकदमा दर्ज कर नोटिस भेजने का आदेश दिया है। ताकि शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली नियत तिथि पर अदालत में उपस्थित होकर स्पष्ट करें।
बसपा के टिकट पर जमाली लड़ रहे थे चुनाव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर 2022 में उपचुनाव हुए थे। आजमगढ़ संसदीय सीट पर सपा के टिकट पर धर्मेंद्र यादव और भाजपा के टिकट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ और बसपा से शाह आलम गुड्डू जमाली मैदान में थे। चुनाव प्रचार के दौरान शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपने ऊपर कोट चौराहे पर कातिलाना हमले का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में 10 नामजद सहित 30 से 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में शाह आलम गुड्डू जमाली ने बसपा का साथ छोड़ सपा का दामन थाम लिया। चुनाव संपन्न होने के बाद सपा ने इन्हें एमएलसी बनाया। वहीं गैंगस्टर का मुकदमा अभी चल रहा।