बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरु, कहा- पार्टी को मजबूत बनाने के लिए करेंगे काम

[ad_1]

पटना, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कृष्णा अल्लावरु गुरुवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करूंगा और सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर काम करूंगा।

पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह है। सबके साथ मिलकर आज कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है। मजबूती से काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे।”

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को एक चुनौती माने जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत करेंगे और मिलजुल कर उससे मुकाबला करेंगे।

इससे पहले कृष्णा अल्लावरु के पटना पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में जमकर नारे लगाए और अपने नए प्रभारी को फूलों की मालाओं से लाद दिया। यहां से वे सीधे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां उनके स्वागत को लेकर विशेष तैयारी की गई है। वे यहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।

कांग्रेस प्रभारी बिहार में तीन दिनों तक रहेंगे। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार आएंगे। इस दौरान खड़गे बक्सर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और लोगों को मंच से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी मौजूद रहेंगे।

–आईएएनएस

एमएनपी/एफजेड

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button