राजस्व कर्मी से मारपीट में तीन को जेल ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज/ देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर में हल्का लेखपाल मंगलवार की शाम लगभग चार बजे ऑनलाइन पड़ताल कर रहे थे इस दौरान कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर उनसे हाथापाई कर मारपीट कर घायल कर दिया ।
अपनें साथ हुई घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी बरहज को दिया जानकारी होने पर पहुंचे एसडीम मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार भीकमपुरा के हल्का लेखपाल आशुतोष अपने क्षेत्र में ऑनलाइन सर्वे कर रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर तीन चार की संख्या में पहुंचे युवकों ने कुछ वक्त उन्हें रोक कर उनके आईडी मांगने लगे उन्होंने अपने लेखपाल होने का दुहाई देते रहे लेकिन मनबढो ने एक नहीं सुनी और लेखपाल की धुनाई करने लगे किसी प्रकार से जान बचाकर इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दिया लेखपाल की सूचना पर एसडीएम बरहज अंगद यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तब तक आरोपित वहां से फरार हो चुके थे।
देर रात तक सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी जिसमें आरोप सिद्ध होने पर नागेंद्र चौहान25 पुत्र विशुनदेव चौहान लक्ष्मी पुर
लब्लु चौहान23 पुत्र राजेंद्र चौहान
भरत चौहान 24 पुत्र सरवन चौहान
भिखमपुरा तीनों आरोपितों को पुलिस ने उपजिलाधिकारी बरहज ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।