आजमगढ़:हजारों नरगिशो के अरमा अपनी बेनूरी पे रोते हैँ, जहाँ बजती है शहनाई वहीं मातम भी होते हैँ,सादी समारोह मे दूल्हे के मामा से एक लाख दस हजार की छिनैती,जाँच मे जुटी पुलिस

Azamgarh: The dreams of thousands of Narcissus cry over their blindness, wherever the Shehnai plays there is mourning too, in a simple ceremony one lakh ten thousand rupees snatched from the groom's maternal uncle, police engaged in investigation

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़।जिले के थाना तरवां क्षेत्रान्तर्गत आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने बीती रात 8:30 बजे करीब बाइक सवार अभियुक्त द्वारा दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह से रुपए से भरा बैग छीन लिया गया। बैग में एक लाख दस हजार बताये जा रहे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 8:30 बजे एक बारात आरपीएम मैरिज हॉल जा रही थी। दूल्हे के मामा बारात के आगे आगे चल रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार युवक आया और उनके हाथ रुपए भरा बैग छीन लिया, बैग में करीब एक लाख दस हजार रुपए बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल तरवां थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। जिसमें देखा गया कि एक लड़का अकेले जो मोटरसाइकिल से आया और बैग झपट्टा मार के छीनकर के चला गया। इस मामले में तरह थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान कर जल्द जल्द से उसकी गिरफ्तारी की जाएगी,

Related Articles

Back to top button