राम कैलाश, शेख अल्फाज अली व लालदेई प्रधान पद के लिए निर्वाचित 

सुरियावां के वार्ड 41 से बीडीसी पद के लिए हुए उपचुनाव में अमरुन दर्ज की जीत 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जिले में पंचायत की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को मतों की गणना के बाद घोषित कर दिया गया। तीन विकासखंड के खाली तीन ग्राम प्रधान व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पड़े मतों की गणना उन ब्लॉकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुई। जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों व बीडीसी को प्रमाण पत्र दिया।

इस दौरान विकासखंड डीघ के ग्राम पंचायत बनकट उपरवार के ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में ब्लॉक सभागार में मतगणना हुई। इसमें राम कैलाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनय कुमार को 62 मतों से पराजित किया। राम कैलाश को 964 व विनय कुमार को 902 मत मिलें। औराई के ग्राम पंचायत सरायबाबू के ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में ब्लॉक सभागार में हुई मतगणना में शेख अल्फाज अली ने 33 वोटों से पूर्णिमा को हराया। शेख अल्फाज अली को 473 व पूर्णिमा को 440 मत मिलें। जबकि आलमीन को 358 वोट मिला। ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत बनकट ज. छनौरा के ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में ब्लॉक सभागार में मतों की गणना हुई। जिसमें लालदेई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम यादव को 65 मतों से पराजित किया। लालदेई को 346 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम यादव को 281 वोट मिले। जबकि फूलगेना को 267, कल्पना यादव को 255, शांति देवी को 27 व रामदुलारी को 11 मत मिले। सुरियावां के वार्ड संख्या 41 के बीडीसी पद के लिए हुए उपचुनाव में ब्लॉक सभागार में मतों की गणना हुई। जिसमें अमरुन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी युनूस को 11 वोटों से हराया। अमरुन को 287 व युनूस को 276 मत मिलें।

निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी को प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना के मद्देनजर वहां पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे। विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।

Related Articles

Back to top button