Azamgarh news:धूमधाम से होली का त्यौहार हुआ संपन्न
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज (आजमगढ़) विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा मानपुर चांदपुर में विगत वर्षों की भांति परंपरागत तरीके से आज भी अपने संस्कार और संस्कृतियों के तहत होली का त्यौहार इस गांव में मनाया जाता है खास बात तो यह है कि यहां भले ही आपस में कोई भी तकरार कोई भी अंदरूनी टेंशन एक-दूसरे से हो लेकिन होली पर्व के दिन सारे लोग लगभग सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर फाग,चईता आदि गीत गानों से ढोल मजीरा के साथ गाते बजाते हुए पूरे गांव सभा में एक दूसरे के दरवाजे पर जाते हैं और हर दरवाजे पर गुजिया, नमकीन, गुलाब जामुन, पेड़ा, बर्फी , आदि मिष्ठान और पकवानों से तथा अबीर गुलाल से स्वागत सम्मान होता है उसी कड़ी में गांव में एक मां कालिका का और बाबा भोलेनाथ का बहुत वृहद मंदिर है उस मंदिर के प्रांगण में भी खूब धूमधाम से गाना बजाना किया जाता है यह कार्यक्रम दिन में लगभग 12:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 8:00 बजे तक पटवध सरैया बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से समाप्त होता है। फाग होली चैता गाने वालों में मुख्य रूप से हरीश चंद्र पांडे, नरेंद्र राय, वीरेंद्र राय, कौशल राय, अशोक राय ,रामजी राय और अभय राय रहे।उसी तरह से ग्राम पटवध कौतुक, पटवध सुधाकर, सेठारी, श्रीनगर सियरहां, अवती गौरी आदि सभी गांवों में होली का त्यौहार बड़ी हंसी खुशी और धूमधाम के साथ सकुशल संपन्न हुआ पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चट्टी, चौराहों और बाजारों में चक्रमण करता रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है। छोटी मोटी घटनाएं दारु पीने वालों से होती रहीं जो कोई खास मामला नहीं था