हुसैन दलवाई का भाजपा और संजय निरुपम पर हमला, 'बंद करो नफरत की राजनीति '

[ad_1]

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवाई ने हाल ही में बीजेपी विधायक राजा सिंह द्वारा औरंगजेब की मजार पर बुलडोजर चलाने की मांग और संजय निरुपम के हाउसिंग जिहाद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें गलत और भ्रामक हैं।

हुसैन दलवाई ने संजय निरुपम के बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि पहले आप मुसलमानों का समर्थन करते थे, लेकिन अब आप इस तरह की बयानबाजी क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब एसआरए (स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट) होता है तो वह स्थान उन लोगों को मिलेगा, जो वहां रह रहे हैं और इसमें मुख्य रूप से मुसलमान और दलित होते हैं, तो इस पर सवाल उठाना गलत है।

दलवाई ने निरुपम से पूछा कि आप जिस इलाके की बात कर रहे हैं, वहां सांतक बिल्डर जैसे बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। इस पर आपने कभी सवाल क्यों नहीं उठाया? उन्होंने यह भी बताया कि कई मुस्लिम परिवारों को मकान देने में भेदभाव किया जाता है, और उन्होंने खुद अनुभव किया है कि कई स्थानों पर मुस्लिमों को घर नहीं दिए जाते।

दलवाई ने संजय निरुपम को सलाह दी कि वह ऐसे भड़काऊ बयानों से दूर रहें। उन्होंने कहा, आप आरएसएस की बातें क्यों कर रहे हैं? आप तो आरएसएस से नहीं थे, फिर अब आप उनके सिद्धांतों की बात क्यों कर रहे हैं? दलवाई ने निरुपम से कहा कि वह मोदी और संघ परिवार के नक्शे कदम पर न चलें, क्योंकि यह समाज में और अधिक नफरत और असहमति पैदा करेगा। मुसलमानों के खिलाफ जो माहौल बना हुआ है, उसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए। हमारी उम्मीद है कि आप ऐसे विवादों में न पड़ें, क्योंकि इससे समाज में और असंतोष पैदा होगा। मुसलमानों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, और हमें समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

इसके अलावा, उन्होंने औरंगजेब की मजार पर बुलडोजर चलाने की मांग को भी नकारते हुए कहा कि यह सारा माहौल सिर्फ नफरत फैलाने के लिए है। हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार द्वारा बार-बार किए जा रहे धार्मिक और साम्प्रदायिक बयानों से समाज में विभाजन हो रहा है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button