एनएसएस के शिविर का हुआ समापन। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवस की विशेष शिविर के समापन दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राहुल सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि नियमों को आत्मसात करना समाज की सेवा करना माता-पिता की सेवा करना ही राष्ट्र की सेवा है प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने कहा कि इस 7 दिनों में जो आपने सीखा है उस समाज को बताने की आवश्यकता है आप अपने चरित्र को सही बनाना अनुशासन बनाकर रहे। डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में एकता का भाव पैदा करता है और इस 7 दिनों में छात्र-छात्राओं ने जो अनुशासन में रहकर सीखा है इसका संदेश अपने घर से लेकर समाज तक बताएंगे राष्ट्रीय सेवा योजना में एकता अनुशासन बंधुत्व जैसा संदेश दिया जाता है। इसके अलावा कार्यक्रम को डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह डॉक्टर विनय तिवारी डॉक्टर अरविंद पांडे डॉक्टर अजय बहादुर डॉक्टर संजीव जायसवाल ने संबोधित किया आज के अंतिम दिवस पर निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रिया श्रेया खुशी आदि को सम्मानित किया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें काजल करिश्मा दीपिका ऐश्वर्या सपना भाग लिया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विनीत कुमार पांडे ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन श्रेया तिवारी ने किया

Related Articles

Back to top button