Azamgarh news :नाली के विवाद में प्रधान पुत्र ने जमकर पीटा मुकदमा हुआ दर्ज
नाली के विवाद में प्रधान पुत्र ने जमकर पीटा मुकदमा हुआ दर्ज

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बेलसर जमीन बेलसर प्रधान पुत्र मिथलेश अपने पिता रूपधारी व भाई शैलेश के साथ गांव के ही एक व्यक्ति दीपक मौर्य को आज सुबह ही पानी के विवाद को लेकर जमकर लाठियां बरसाई जिसमें दीपक बुरी तरह घायल हो गया लोगों के बीच बचाव के बाद वह अपनी जान बचाकर भागा जिसके लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलसर जमीन बेलसर के ग्राम प्रधान मिथिलेश की माता जी हैं लेकिन पूरा कार्य का संचालन मिथिलेश ही करते हैं और सपा का पदाधिकारी बात कर लोगों पर रौब जमाते हैं आज नाली में पानी निकासी के लिए दीपक ऊंची हुई मिट्टी को हटाकर नाली में पानी गिरने जा रहा था इस बीच मिथिलेश अपने भाई शैलेश व पिता रूप धारी के साथ मौके पर पहुंचकर गाली गलौज किया तथा लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया मौके पर पहुंचे गांव वालों ने किसी तरह बीच बचाव किया l उसके बाद दीपक जीयनपुर कोतवाली पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जीयनपुर पुलिस ने धारा 115(2),352,351(3) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है l



