आजमगढ़:बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Azamgarh: Police arrested the accused who lured and kidnapped the girl

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:22.फरवरी 2025 को वादी द्वारा थाने पर आकर लिखित प्रा0पत्र दिया गया कि वादी की लड़की को अभियुक्त अकुंर चौहान पुत्र रामकुमार चौहान ग्राम जिगिना करमनपुर पो0 तेरही कप्तानगंज थाना तबहरपुर जनपद आजमगढ के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/24 धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।इसी कड़ी मे 25.फरवरी 2025 को उ0नि0 मयंक कृष्ण उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अकुंर चौहान पुत्र रामकुमार चौहान ग्राम जिगिना करमनपुर पो0 तेरही कप्तानगंज थाना तबहरपुर जनपद आजमगढ को मन्दुरी तिराहे से समय करीब 12.12 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button