Up news: जमीनी विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या में प्रकाश में आयी महिला गिरफ्तार

रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख 

आजमगढ़: मेहनाजपुर पुलिस ने जमीन विवाद में गला व्यवसायी की हत्या के मामले में जांच पड़ताल में एक महिला का नाम आने पर रविवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक-13.10.2023 को वादी मुकदमा अखिलेश जायसवाल पुत्र स्व0 भृगुनाथ जायसवाल निवासी ग्राम बरेहता पोस्ट खिदुरगंज थाना सादात जनपद गाजीपुर द्वारा तहरीर दिया गया कि प्रार्थी का जमीनी विवाद योगेश यादव पुत्र रामजी यादव व रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ से चल रहा था जिसके चलते इनके द्वारा हमारे बड़े भाई पिन्टू जायसवाल पुत्र स्व0 भृगुनाथ जायसवाल को लालमऊ वन के पास विपक्षी योगेश यादव पुत्र रामजी यादव व रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू यादव पुत्र रामजी यादव ने मोटरसाइकिल से आकर गोली मारकर हत्या कर दिया।वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 217/23 धारा 302 भादवि थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ पर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित करते हुए गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई। इसी क्रम में शनिवार को हत्यारोपित अभियुक्तो योगेश व राम किशुन के द्वारा ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में सम्पन्न करायी गयी है।मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1. मोनू यादव उर्फ सुधीर यादव पुत्र स्व0 दया यादव निवासी भद्रशेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 2. अभियुक्ता प्रियंका यादव पत्नी योगेश यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेहनजापुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा रविवार को मुकमदा उपरोक्त में प्रकाश में आयी अभियुक्ता प्रियंका यादव पत्नी योगेश यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेहनजापुर जनपद आजमगढ को मेहनाजपुर बस अड्डा से समय करीब 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button