स्कूटी सवार बदमाश ने डीसीएम चालक को मारी गोली,वजह का खुलासा नहीं
लखनऊ के पारा इलाके में मंगलवार की देर रात एक डीसीएम चालक को स्कूटी सवार हमलावरों ने गोली मार दी। गोली चालक के जबड़े पर लगी,उसको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है,चालक मैनपुरी के कारोबारी के साथ गोंडा जनपद से बछड़े खरीद कर ले जा रहा था।कारोबारी की तहरीर पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है,इंस्पेक्टर पारा टीबी सिंह ने बताया मैनपुरी निवासी पशु कारोबारी राजेश कुमार गोंडा जनपद से गाय के बछड़े खरीद कर मैनपुरी लेकर जाने के लिए मंगलवार की रात डीसीएस यूपी 83 एम 9800 से निकला था। डीसीएम को चालक मैनपुर निवासी प्रेम सिंह (50) चला रहा था।राकेश कुमार के मुताबिक, वह लोग रात करीब 12 बजे जब पारा के नहर मोड़ तिराहे पर पहुंचे, वैसे ही हेलमेट लगाए स्कूटी सवार एक हमलावर वहां पहुंचा और दाहिनी तरफ से चालक प्रेम सिंह को गोली मार दी,गोली प्रेम सिंह के जबड़े पर लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया।कारोबारी राजेश ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने फौरन प्रेम सिंह को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया,वहीं कारोबारी राजेश कुमार ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ पारा थाने में हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई है।इंस्पेक्टर पारा के अनुसार अभी तक की गई छानबीन में हमले के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है,ना तो राजेश कुमार कुछ बता पाया है और ना ही घायल चालक प्रेम सिंह। बाकी मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है,