आजमगढ़:जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
Azamgarh: District Road Safety Committee meeting
आजमगढ़ 25 फरवरी,: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा जिला सड़क सुरक्षा की बैठक के आयोजन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया एस0ओ0पी0 के अन्तर्गत एजेण्डावार समीक्षा की गई।सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इलाहाबाद जौनपुर, आजमगढ़ मार्ग पर 40 अवैध कट थे, जिसमें से 30 अवैध कट निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ बन्द करा दिया गया है। वर्तमान में उक्त मार्ग एन0एच0ए0आई0 विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। 10 अवैध कट के बन्द कराये जाने की कार्यवाही एन0एच0ए0आई0 विभाग द्वारा की जानी है, एन0एच0ए0आई0 विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में उक्त अवैध कटों को बन्द करा दिया गया है।सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 54 स्थानों पर सड़क के किनारे तथा डिवाइडर में अनधिकृत यूनीपोल/प्रचार सामग्री हटाने की कार्यवाही की गई।अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जानकारी चाही गई कि जनपद में कोई ऐसा स्थान है, जहॉ पर तीन या तीन से अधिक मृत्यु हुई हो। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मझगांवा रानी की सराय में चार पहिया वाहन जिसमें ड्राईवर को गहरी नीद आ जाने के कारण दुर्घटना हुई है। तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है गाड़ी चालक की मृत्यु नहीं हुई है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया कि एन0एच0आई0 एवं लोक निर्माण विभाग के जितने भी ब्लैक स्पाट हैं, उनका संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आई0आई0टी0 बी0एच0यूच0यू0 वाराणसी द्वारा रोड सेफ्टी आडिट करायी जाय। अपर जिलधिकारी प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि जिन 69 स्थानों पर दुर्घटना हुई है, उसकी सूची अगली बैठक में उपलब्ध करायी जाय। उन्होने एन0एच0ए0आई0 विभाग को निर्देश दिया कि हाइवे पर हेल्पलाइन नं0-1033 फ्री एम्बुलेंस के सम्बंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें, जिससे नेशनल हाइवे पर हो रही दुर्घटना के उपरान्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके।अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा विभिन्न अपराधों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एवं चालानों के सम्बंध में जानकारी चाही गयी तो परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विभिन्न मार्गों पर ओवर स्पीडिंग, बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चालान, पिलियन राइडर-बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड, रेड लाइट जंपिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग-यात्री वाहन (विशेष कर स्कूल वाहन/आटो/टेम्पो/बैटरी रिक्शा) ओवर लोडिंग (माह वाहनों में), बिना लाइसेंस के वाहन चालाना, अण्डर ऐज ड्राईविंग, वाहनों पर रेट्रों रिफ्लेक्टिव टेप न होना, स्कूल वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने पर, बिना फिटनेश वाहन का संचालन, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस, मॉडिफाइड साइलेन्सर तथा प्रेशर हार्न लगेे होने की दशा के सम्बंध में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालानों के सम्बंध में विस्तृत रूप से अपर जिलाधिकारी महोदय को यथास्थिति से अवगत कराया गया। जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देश दिये गये कि गाइड लाइन के अनुसार चालनों की कार्यवाही में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान अतुल कुमार यादव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ए0के0 चौधरी, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, उपेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, देवश्री, अधीक्षण अभियन्ता, एन0एच0ए0आई0, वाराणसी, आशा राम, सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, हरिश्चन्द राय, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, दिनेश कुमार वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग, श्रीराम सिंह, साईट इंजीनियर एन0एच0ए0आई0, आजमगढ़ पवन कुमार सोनकर, आर0आई0 टी0, पुलिस विभाग, धनंजय शर्मा, टी0एस0आई0, पुलिस विभाग, आजमगढ़ आदि उपस्थित रहे।