नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफतार 

पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में भेजा जेल 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी को गिरफ्तार लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

वादी मुकदमा व पीड़िता के पिता द्वारा 17 फरवरी को पुलिस को स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष है। आरोपी गलत नीयत से छूकर अश्लील हरकत किया है। सूचना पर तत्समय ही स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा-74,75 बीएनएस व 9एम/10 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक

कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी संदीप धीवर पुत्र महेंद्र धीवर निवासी परगासपुर कोतवाली भदोही को सावलेपुर वरुणा नदी पुल के पास बगीचे से गिरफ्तार कर लिया। पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन व न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को शीघ्र ही दंडित कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button